ईश्वर सदैव हमारे संग हैं

top-news
dps

समय के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह बदलता है।

हर सफल इंसान के पीछे एक संघर्ष की, तकलीफों की कहानी होती है..हर दर्द भरी कहानी के अंत में सफलता की किरण होती है। अगर तकलीफ सहने के लिए तैयार हो, तभी सफलता की उम्मीद रखो।

बिना 'मुहूर्त' के पैदा होकर,जीवन भर 'शुभ मुहूर्त' के चक्कर में 'फंसा' इंसान, एक दिन बिना मुहूर्त के 'प्राण त्याग' देता है..!!

संपत्तियांँ, पैसा, उपलब्धियाँ, प्रतिष्ठा, सम्मान, पद....कुछ भी मायने नहीं रखता, अगर आप खुश़ नहीं हैं, इस जिंदगी की सबसे पहली जरूरत है..आपका ख़ुश रहना..!!

इंसान कभी गलत नही होता उसका वक्त गलत होता है मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं जैसे पतंग कभी नही कटती कटता तो सिर्फ “धागा” ही है फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी।

अगर आपकी अंतरात्मा को कुछ गलत लगे तो उस पर सोचना चाहिए क्योंकि यह अंतरात्मा ही है जो आपकी वास्तविकता भली भांति जानती है।

अगर हम हमेशा ख़ुश और अधिक ख़ुश बने रहेंगे तो ख़ुशी ही अपना अर्थ खो देगी, हम इसकी अधिकता से उब जाएंगे, "हमें ख़ुशी इसलिए रास आती है क्योंकि जीवन में दुख़ और कड़व़ाहट आते-जाते रहते हैं, ये बहुत ज़रूरी भी हैं, इनके बिना जीवन का मज़ा ही नहीं!"

जीवन में सहन करना सीखना ही चाहिए क्योंकि हममें भी ऐसी बहुत सी कमियाँ हैं, जिन्हें दूसरे सहन करते हैं...।

refer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by RealCard